
बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, तीन की तलाश जारी
मथुरा। कोतवाली छाता क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार ट्रक लूटने में नाकाम होने पर बाइक सवार चार बदमाशों ने चैकिंग कर रही पुलिस टीम पर जमकर फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने मुंह से सिपाही की अंगुली काट ली और भाग खड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने रविवार तड़के उसे तहसील में वकीलों के चैंबर से गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक लूट करने आए अपाचे सवार चार बदमाशों की छाता तहसील के पास बीतीरात पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई शुरू की तो तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो निकले तो वही एक बदमाश तहसील में वकीलों के चैंबर में जाकर छुपा। रविवार सुबह छुपे बदमाश के पैर में गोली लग गई और इसके बाद घायल व्यवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। वहीं, पुलिस की कई टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटे है। ग्रामीण एसपी श्रीशचंद ने बताया कि जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे। फरार बदमाशों की पहचान हो गई है।