उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षक कर्मचारी संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात

 

मथुरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की जनपदीय काई ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा से मुलाकात की एवं ब्लॉक फरह पर तैनात रहे तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा एक अल्प वेतन भोगी कर्मचारी के विरुद्ध की गई अनैतिक कार्यवाही का विरोध जताया, गौरतलब हो कि फरह ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कवायला में मृतक आश्रित कोटे में तैनात कर्मचारी श्री सचिन शर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शासनादेश के विपरीत पुस्तक वितरण में ड्यूटी लगाए जाने एवं पुस्तक वितरण के नाम पर लेबर का कार्य कराने का कड़ा विरोध दर्ज किया था एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस दिये जाने पर उसका पर्याप्त उत्तर भी दिया, बावजूद इसके खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी हठधर्मिता के चलते कार्मिक का अक्टूबर के सम्पूर्ण माह का वेतन बिना किसी पूर्व सूचना के अवरुद्ध कर दिया, इस अनैतिक कार्यवाही से क्षुब्ध होकर सभी कर्मचारियों ने जिला संगठन के बैनर तले अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया, वहीं दूसरी ओर दो और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया था, जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी एवं सचिन शर्मा के प्रकरण पर खंड शिक्षा अधिकारी को वेतन बहाली सम्बन्धी आदेश निर्गत करने को आश्वस्त किया, जिलाध्यक्ष आनंद वशिष्ठ ने बताया कि महोदय द्वारा न्याय का आश्वासन दिया है समयानुसार न्याय न मिलने की स्थिति में संगठन उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगा, आज की इस वार्ता में जिलाध्यक्ष आनन्द वशिष्ठ, जिला मंत्री गिरधर गोपाल शर्मा, फरह ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रहन्स, गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष रोहताश सिंह, बल्देव ब्लॉक अध्यक्ष सोन प्रकाश, मंत्री भूपेश सोनी, नौहझील ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, हीरालाल, छाता से ब्लॉक अध्यक्ष मनोज, अनीता सारस्वत, सचिन शर्मा, सुभाष आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]