
हिन्दू-मुस्लिम समुदाय में हुए लाठी डंडे पथराव के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
गांव में पुलिस और पीएसी तैनात, एसएसपी बोले शांत फिंजा के माहौल को खराब करने वाले नहीं जाएंगे बक्शे
मथुरा। थाना मगोर्रा में बाइक को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए जिसमें जमकर लाठी डंडों तथा पथराव हुआ कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए तथा रात्रि में ही पुलिसबल तैनात कर दिया। इस मामले में बुधवार पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि थाना मगोर्रा के कस्बे में मंगलवार देरशाम को पप्पू पुत्र बाबूलाल अपनी बाइक से बाजार जा रहा था, तभी अचानक मुनीश पुत्र भूरा पहलवान के घर से बाहर आते ही बाइक टकरा गई। दोनों में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद थाना मगोर्रा में पुलिस ने समझौता करा दिया। शाम सात बजे मुनीश खां के परिजनों को जानकारी हुई। परिजन बाइक चालक पप्पू के घर पहुंच गए। लाठी और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। ग्रमीणों की भीड़ जुट गई। काफी देर तक झगड़ा के साथ पथराव होने लगा। घटना में पप्पू व विजयपाल पुत्र बाबूलाल, लकी व जितेंद्र सिंह पुत्र पदम सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। सूचना पर कई थानों को पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीश्चंद्र, सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पीड़ित बाबूलाल ने थाना मगोर्रा में नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बुधवार अब तक
आसीन उर्फ याशीन पुत्र मुराद, भूरा पुत्र सौकत अली, बन्टी पुत्र आमीन निवासी, मुनीश पुत्र भूरा, इकराम पुत्र कल्लू निवासीगण अजीतपट्टी को गिरफ्तार कर लिया है।