
अब व्यापारी करें ऑनलाइन डिजिटलीकरण
मथुरा। व्यापारियों के लिए Botbee. आईटी कंपनी व्यापारियों के लिए अपने व्यापार के लिए एक शानदार योजना लाई है जिसका उद्देश्य मथुरा वृंदावन के व्यापारियों का ऑनलाइन डिजिटलीकरण करके उनकी ऑनलाइन व्यापार के क्षेत्र में पहचान बनाना है जिससे इस क्षेत्र के व्यापारी भी दूसरे बड़े शहरों के व्यापारियों की तरह देश और विदेश में अपने व्यापारी की पहचान बना सकें इस संबंध में कंपनी के ओनर आशुतोष दीक्षित ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी अपने क्लाइंटस को अन्य प्रकार ऑनलाइन बिजनेस एप डेवलपमेंट, प्रेस रिलीज , सोशल मीडिया मैनेजमेंट , डिजिटल मार्केटिंग क्लाउड टेलिफोनी आदि मार्केट से कम की कीमत उपलब्ध करवाती है उन्होंने बताया कंपनी ने प्रथम 100 व्यापारियों को कंपनी उनकी व्यापारिक गतिविधियों का मथुरा समेत पूरे ब्रज में कुछ समय तक ऑनलाइन प्रमोशन फ्री में करेगी तथा साथ ही बिजनेस सर्विसेज अगले 3 माह तक 50% छूट के साथ प्रदान करेगी कंपनी इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक गूगल फॉर्म जारी किया है जहां व्यापारियों को जाकर अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे व्यापारियों को लाभ हो सके।
जिसके लिए आप Botbee.in पर जा सकते है
https://forms.gle/qMRudmrobvWYnmaUA