दो थाना क्षेत्रों में मिले युवती और युवक का शव

 

मथुरा। जिले के दो थाना क्षेत्रों में एक युवती और एक युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना हाइवे क्षेत्र के गांव धनगांव में कुएं में एक युवती का शव मिलने की सूचना सुबह पानी लेने गई महिलाओं ने पुलिस को दी है, जबकि थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत गांव इशापुर स्थित दुर्वासा ऋषि मंदिर के सामने प्लॉट में गायब युवक का शव मिला है। पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सोमवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के धनगांव के ग्रामीण गांव के नजदीक स्थित कुएं पर पानी लेने गए तो उन्होंने देखा कि उसमें किसी युवती का शव पड़ा हुआ हैं। कुएं में शव मिलने की सूचना गांव वालों ने स्थानीय पार्षद को दी। पार्षद ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर सीओ रिफायनरी संदीप कुमार थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने करीब 30 फीट गहरे कुएं से शव को बाहर निकाला। शव के बाहर आने पर उसकी पहचान गांव के रहने वाले मानसिंह की 19 वर्षीय बेटी रीना के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। सीओ रिफायनरी सन्दीप कुमार ने बताया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि युवती की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। वहीं दूसरी ओर थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत गांव इशापुर स्थित दुर्वासा ऋषि मंदिर के सामने प्लॉट में गांव विशन का गंज निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र विजय का शव मिला है। मृतक बीतीरात से घर से गायब था। प्रारंभिक जांच में सभंवत युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर थाना जमुनापार प्रभारी शशि प्रकाश मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]