
सीएम को काले झंडे दिखाने की थी घोषणा, पुलिस ने किया विफल
मथुरा। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के मथुरा आगमन पर राष्ट्रीय छात्र लोकदल ब्रज प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी ने काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी उससे पहले ही कल शाम को गोविंद नगर पुलिस ने गोविंद नगर स्थित उनके निवास से रात में ही गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करके गोविंद नगर थाने ले गए थाने में कल रात से ही छात्र लोकदल के ब्रिज प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी बंद है पुलिस प्रशासन ने छात्रों नेता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया छात्र नेता से पुलिस प्रशासन ने पानी और खाने की भी नहीं पूछी खबर लगते ही राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ थाना गोविंद नगर पहुंच गए प्रशासन से वार्ता करने के बाद भी छात्र नेता को नहीं छोड़ा छात्र लोक दल के ब्रिज प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी ने कहा लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबका है यह लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है राष्ट्रीय छात्र लोकदल ने युवाओं छात्रों की समस्या के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव करना था लेकिन प्रशासन के हिटलर शाही रवैया से रालोद नेताओं में रोष व्याप्त है कहा कि इस सरकार में युवाओं छात्रों के हित के लिए कुछ भी नहीं हुआ सिर्फ युवा छात्रों का शोषण हुआ है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विश्वेंद्र चौधरी से थाने में जा पार्टी के जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक गौरव मलिक योगेश नौहवार युवा जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी हरवीर नाहरवार बबलू चौधरी सुशील चौधरी सौरभ आजाद अजीत सिंह शाकिर कुरेशी शुभम चौधरी हर्ष चौधरी भानू पंडित अमित चौधरी जय चौधरी विश्वनाथ आदि ने मुलाकात की।