
बसपा द्वारा भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
मथुरा। बलदेव विधान सभा 85 सुरक्षित में बहुजन समाज पार्टी द्वारा भाईचारा की कार्यकर्ता सम्मेलन जाट समाज के गांव गोपाल पुरा में की गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पांच मंडलों के सेक्टर संयोजक विजय सिंह ने शेर सिंह पचहरा को विधानसभा संयोजक बनाए जाने की घोषणा की और बताया कि जाट समाज को बहिन कुमारी मायावती ने जो सम्मान दिया है आज तक किसी ने नहीं दिया दूसरे मुख्य अतिथि आगरा अलीगढ़ मंडल के सेक्टर संयोजक देवी सिंह कुंतल ने कहा कि जाट समाज को बहिनजी ने पहले भी सम्मान दिया आज भी सम्मान देने का काम कर रही है, जिला महासचिव ओमप्रकाश बघेल, जिला सचिव चौधरी वीरेन्द्र सिंह परिहार, विधानसभा संयोजक तेज सिंह मेम्बर साहब, बलदेव विधानसभा अध्यक्ष हरीश चंद्र प्रजापति, पूर्व महानगर अध्यक्ष पवन बघेल, वीबी एफ संयोजक बौद्ध , राकेश चाहर, चौधरी हेमराज, दीपचंद, शेखर, शिवराम, योगेन्द्र, रणबीर सिंह, चौधरी बहादुर, चौधरी अनूप सिंह चौधरी, रघुवीर सिंह सम्मेलन की अध्यक्षता चौधरी अनूप सिंह ने की।