दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया शिक्षा के नए आयामों पर बल

 

ऑनलाइन माध्यम से किया गया आयोजन

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस हब कोयम्बटूर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 13 व 14 नवम्बर को किया गया।

ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्यामसुन्दर शर्मा, चेयरमैन आश्वासन समिति उप्र सरकार व प्राचार्य केआर कॉलेज डॉ. प्रवीन अग्रवाल, डॉ. अजय त्यागी, डॉ. रामदत्त मिश्रा, कॉन्फ्रेंस की संयोजिका डॉ. ममता रानी कौशिक एवं आर एसपी कॉन्फ्रेंस हब हेड सोना डी सोलंकी आदि ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, तमिल एवं अन्य भाषाओं में मां सरस्वती की वंदना की गई। इस अवसर पर प्रो. अजय तनेजा डीन रिसर्च चेयरमैन आईक्यूएसी डॉ. बीआर आम्बेडकर विवि आगरा व प्रो. जितेन्द्र अम्बानी विभागाध्यक्ष जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी को नयी दिशा प्राप्त हो रही है। इसका प्रभाव न केवल भारत में देखने को मिलेगा बल्कि विश्व पटल पर भी इसे देखा जा सकेगा। दिन प्रतिदिन नई-नई खोज, नये-नये आयामों पर बल दिया जा रहा है। वर्तमान भारतीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में छात्रों, अध्यापकों एवं समाज के सभी वर्गों में एक नई दिशा प्रदान की जा सकेगी। संयोजिका डॉ. ममता रानी कौशिक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान ही सफलता की कुंजी है। हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इस तरह के शैक्षणिक कार्यों में तत्पर सहभागिता करनी चाहिए। प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होने वाली दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में केआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता कर 20 पेपर पढे गये। देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षाविद, प्रोफेसर एवं समाज के अन्य लोगों द्वारा भी कॉन्फ्रेंस में 50 से अधिक पेपर पढे गये जिससे विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर हुई। श्रोता एवं की-नोट स्पीकर द्वारा विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीन अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में सह संयोजक डॉ. कपिल कौशिक, डॉ. मुकेश शर्मा एवं आयोजन समिति के डॉ. निशा राठौर, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. राजेश सारस्वत, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. रामदत्त मिश्र, एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. बीके गोस्वामी, डॉ. अशोक कुमार कौशिक, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. रवीश शर्मा एवं डॉ. राजकुमार शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]