
वृंदावन सुखधाम आश्रम में हुआ 86 जोड़ों का सामूहिक विवाह
मथुरा। परम पूज्य श्रीमद्जगद्गुगुरु पीपाद्वाराचार्य बलराम दास देवाचार्य के आर्शीवाद से गोविन्दराम गोयल चैरिटेविल ट्रस्ट कोलकाता, श्रीरामानन्दाचार्य वैष्णव सेवा ट्रस्ट एवं कल्याणं करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को हिन्दूसर्वजातीय कन्या सामुहिक विवाह का आयोजन सुखधाम आश्रम परिक्रमा मार्ग बृन्दावन में 86 जोड़ों को पूर्ण विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। यहां पहुंचे आर एस एस के हरिद्वार क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम सिह ने कहा कि सामाजिक कुरीती दहेज प्रथा को दूर करने का सामूहिक विवाह का आयोजन सबसे बड़ा साधन है इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। सामहिक विवाह समारोह में जगद्गुगुरु बलराम दास ने सभी वर वधु को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि दहेज रहित विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए संस्था द्वारा.प्रातिवर्ष सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के वर वधु को घरेलु सामान समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरुप प्रदान की जाती है। आगे उन्होंने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नही है। आनन्द अग्रवाल ट्रस्टी गोविन्द राम गोयल चैरिटेबिल ट्रस्ट ने इस अक्सर पर कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजनों से समरसता का भाव लाया जा सकता है। जहाँ आजकी बढ़ती महंगाई में एक परिवार को शादी का खर्च उठाना सम्भव नही हो पा रहा है ऐसे में इस प्रकार के सामुहिक विवाह सभी के सहयोग से सम्पन्न करा कर समाज के परिवारों का बोझ कुछ हद तक कम किया जा सकता है। कल्याणं करोति संस्थान के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हिन्दू सर्वजातिय कन्या सामुहिक विवाह समारोह के माध्यम से गरीब परिवारों के साथ समाज के हर व्यक्ति को खड़ा होना चाहिए।
इस अवसर पर राधा कृष्ण पाठक, पुरूषोत्तम आचार्य, श्रीराम मुद्गल, छेल बिहारी शर्मा, मेघश्यामअध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, राम मोहन शर्मा सीओ, इन्सपेक्टर राघव जी, निरुपम भार्गव आदि समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हिन्दू रीतिरिवाज से सामुहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुुआ