
संकल्प सभा : संत-धर्माचार्यों ने लिया श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुक्ति का संकल्प
मथुरा। वृंदावन नगर के वंशीवट स्थित चरमाश्रम में आयोजित अन्नकूट महोत्सव एवं संकल्प सभा में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के बैनर तले संत-धर्माचार्य समेत धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान को आतताइयों की निशानी से मुक्त करा कर दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया। अध्यक्ष महेंद्रप्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि समिति केवल अदालत में ही नहीं भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मुक्ति के लिए जमीनी स्तर पर भी आंदोलन शुरू करेगी। इसी उद्देश्य से बुधवार को संकल्प अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में सामाजिक, धार्मिक संगठनों को जोड़ा जाएगा ताकि जनमानस में जागरूकता पैदा हो सके। संत अधिकारी गुरु ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का संकल्प निश्चित तौर पर श्रेष्ठ है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए हर संप्रदाय के संतों को समिति से जुड़ना चाहिए। ताकि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर आतताइयों द्वारा बनाए गए कलंक को जड़ से मिटाया जा सके।