
विप्र समाज की तीन लड़कियों की शादी में किया गया सहयोग
मथुरा। सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान महिला सभा द्वारा गोविंद नगर स्थित भार्गव भवन पर शिक्षाविद मालती भार्गव की अध्यक्षता में बैठक में तीन विप्र समाज की लड़कियों को संस्थान द्वारा प्रत्येक को11000 पांच साड़ी, बर्तन सेट , गिफ्ट आदि दिया गया ज्ञात रहे इस वर्ष संस्थान अब तक 19 विप्र समाज की लड़कियों का सहयोग कर चुका है।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया प्रत्येक वर्ष की भांति 24 दिसंबर को महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती की पूर्व संध्या पर 31 विप्र समाज की विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली सहित वृद्ध दादी नानी सम्मान भी किए जाएंगे इसके लिए विप्र समाज की महिलाएं 10 दिसंबर तक अपना नाम पता टेलीफोन नंबर सहित संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा या सचिव मालती भार्गव को भेज सकती हैं बैठक में प्रमुख रूप से समाज सेविका ममता भारद्वाज, रेखा दिक्षित, डॉक्टर सीमा उपाध्याय, पूजा, मंजू भार्गव, पूनम भार्गव, शशि शर्मा, अनुभा भार्गव, डॉ उमा शर्मा दीपांजलि शर्मा पुष्पा शर्मा आदि उपस्थित रही।