
मथुरा के राजकीय ठेकेदार शोभाराम की पुत्री की शादी में लाखों रूपये के आभूषण व नगदी चुराने वाला गिरोह पकड़ा
मथुरा। जनपद के प्रमुख राजकीय ठेकेदार शोभाराम शर्मा की पुत्री की शादी में होटल गोवर्धन पैलेस में 45-50 लाख रूपये के आभूषण और नगदी की हुई चोरी का खुलासा करते हुए घटना में शामिल सांसी गैंग की आधा दर्जन शातिर महिलाओं को हाईवे पुलिस ने चोरी गये शत प्रतिशत आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
हाइवे थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि होटल गोवर्धन पैलेस में जनपद के प्रमुख राजकीय ठेकेदार शोभाराम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी 57 चन्दनवन की पुत्री कु ललिता की शादी 21/22 नव की रात्रि में जेवर व नगदी से भरा बैग को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस टीम की मदद से शादी समारोह में वर/वधू पक्ष के कीमती आभूषण व नगदी से भरा बैग चोरी करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर की सूचना पर सांसी गैंग की 6 शातिर महिला नीशा पत्नी चिन्टू काली पत्नी सचिन कारीना पत्नी सोनू ममता पुत्री श्यामलाल पिंकी पत्नी बाबू रुबीना पुत्री रतनसिहं निवासी गण ग्राम कडियां सांसी थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश को केन्ट रेलवे स्टेशन में बने टीन शेड से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार की गयी सभी महिला चोरो के कब्जे से सोने के जेवरात नगदी भी बरामद हुई है। चोरी घटना के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध दिनेश सिंह उ.नि. सोनू कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल रोहित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी सोनू भाटी चौकी प्रभारी हसनपुर थाना नौझील योगेश नागर कस्बा प्रभारी छाता धीरज गौतम प्रभारी एसओजी मौजूद रहे।