
PM श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प ‘ब्रज के संपूर्ण विकास’ की दिशा में योगी सरकार में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का हुआ गठन और 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के काम हुए : पं. श्रीकान्त शर्मा
– बुधवार को 1.28 करोड़ की लागत से 7 वार्डों के सड़क, नाली और पार्क के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण
– ब्रज के सम्पूर्ण विकास की दिशा में हुए 4600 करोड़ रुपये के कार्य
– गरीब परिवारों को राशन से लेकर हर सरकारी योजना का पूरा लाभ मिले
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा किये गए 1.28 करोड़ की लागत से 7 वार्डों के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने शहर में लगातार हो रहे विकास कार्यों में सहयोग व आशीर्वाद के लिए ब्रजवासियों का आभार जताया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प ‘ब्रज के संपूर्ण विकास’ की दिशा में योगी सरकार में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का गठन हुआ और अब तक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के काम किये जा चुके हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त जनपद में 1165 करोड़ रुपये के बिजली के कार्य हुए हैं। यमुना शुद्धिकरण के लिए 468 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। 70 हजार परिवारों को गंगाजल मिल रहा है। ब्रज तीर्थ विकास के गठन से योगी सरकार ने प्रमुख धार्मिक स्थानों, तीर्थ स्थलों और परिक्रमा मार्ग का संरक्षण व सौंदर्यीकरण किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड के कारण सरकार को काम करने का कम समय मिला लेकिन इसके बावजूद हमने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। मथुरा-वृंदावन की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को पूरे विश्व में और अधिक मान्यता मिली है। मथुरा वृंदावन का चहुंमुखी विकास हुआ है। जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह भाजपा सरकार ने पूरा कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि चाहे जन्म भूमि के आसपास के क्षेत्रों का विकास हो, मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मार्गों का सुदृढ़ीकरण हो, नेशनल हाइवे को बेहतर करने का काम हो हमने सब व्यवस्थित तरीके से ठीक किया है। पहले यहां काम नहीं हुआ था। हमने नगर निगम क्षेत्र में पार्कों का निर्माण, गलियों का निर्माण, परिक्रमा मार्ग का सुन्दरीकरण भी हमने ही किया है। मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, राधाकुंड, बलदेव, गोवर्धन, गोकुल और बरसाना को हमने तीर्थ क्षेत्र घोषित करवाया है। जो अन्य प्रमुख धार्मिक क्षेत्र अभी छूटे हुए हैं वो भी शीघ्र ही तीर्थ क्षेत्र घोषित होंगें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले लोग अपने व अपने परिवार के लोगों के लिए विकास करते थे हमने अपनों यानी जनता जनार्दन की सुविधाओं के विकास के लिए काम किया है। इसलिए यह दिखाई पड़ता है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का मथुरा के प्रति विशेष प्रेम है। जिसके कारण मथुरा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कहा कि आज विकास का एक एक पैसा मथुरावासियों की सुविधाओं के विकास में ही लग रहा है।
उन्होंने कहा कि आज नगर निगम के वार्ड नंबर 42 में 2 कार्य, वार्ड 35 में 2, वार्ड 44 में 6, वार्ड 49 में 3, वार्ड 41,59 व 6 में 1-1 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। मथुरा-वृंदावन में विकास कार्यों की यह गति रुकने वाली नहीं है। कहा कि हमने अभी 10500 घरों में पीएनजी की सुविधा दे दी है। 66 हजार घरों में यह सुविधा पहले फेज में दी जानी है। यह घरेलू गैस सिलिंडर से 40 फीसदी सस्ती है। हम हर घर को नल से जल, हर घर को सीवर का कनेक्शन भी दे रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गरीब कल्याण अन्य योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि नगर आयुक्त राशन की दुकानों का निरीक्षण करें और सबको राशन मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी घाटों और मंदिरों में 24 घंटे सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छता की दृष्टि से देश के टॉप 10 शहरों में स्थान मिले इसके लिए अभी से आवश्यक प्रयास शुरू कर दिए जाएं।
कार्यक्रम में महापौर मुकेश आर्यबन्धु, भाजपा महानगर महामंत्री राजू यादव, प्रदीप गोस्वामी, सुनील चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, होलीगेट मंडल अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, धौलीप्याऊ मंडल अध्यक्ष राजीव राज पाठक, सेक्टर संयोजक सुरेंद्र चतुर्वेदी, राम नरेश अग्रवाल, योगेश गौतम व पार्षद नीलम गोयल, हेमंत भारती, जय शर्मा, लीलाधर, कुसुमलता दीपशिखा गौर समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन जुड़े रहे।