उप मुख्यमंत्री बयान हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने वाला है : सिसोदिया

 

 

 

मथुरा।वृंदावन : उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह को लेकर जो बयान दिया है वह निंदनीय है एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति संविधान का मजाक उड़ा रहा है।

भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है,भाजपा सत्ता के लिए निम्न स्तर के ओछे हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतना चाहती है, जनता भाजपा के कुशासन से पूरी तरह से त्रस्त है।

महंगाई,बेरोजगारी,से हर वर्ग परेशान है,

किसान,महिला, नौजवान, व्यापारी सभी का भाजपा सरकार से मोहभंग हो गया है, मथुरा में हिंदू मुस्लिम समुदाय का भाईचारा हमेशा कायम रहा है और रहेगा, श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है, फिरकापरस्त तागतै आज सत्ता में काबिज होकर प्रेम की नगरी मथुरा को खंड खंड करना चाहती हैं उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।जनता भाजपा को आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।

वृंदावन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के उप

मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान मथुरा की फिजा को खराब करने वाला है, चुनाव आते ही भाजपा को हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान नजर आता है।

भाजपा ने मथुरा एवं ब्रज का कोई विकास नहीं किया अब सत्ता जाने का डर सता रहा है इसीलिए निम्न स्तर के बयान दिए जा रहे हैं । केंद्र राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, मथुरा जनपद में भाजपा के 4 विधायक हैं दो कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में सांसद भाजपा की फिर भी मथुरा जनपद का सर्वांगीण समुचित विकास नहीं हुआ है भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को जनता समझ चुकी है जनता अब इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]