
ट्रेनों में गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार
मथुरा। ट्रेनों में गैंग बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर सदस्यों को रेलवे थाना प्रभारी, सर्विलांस टीम और जीआरपीएफ ने मथुरा प्लेटफार्म से गिरफ्तार करते हुए उनके लाखों रूपए का सामान बरामद करते हुए जेल भेजा है।
आगरा मथुरा रेलवे क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र ने बताया कि रेलवे थाना प्रभारी एवं जीआरपीएफ टीम ने गुरूवार चैकिंग के दौरान चोरी करने वाले गैंग के सोनू मिश्रा पुत्र राजकुमार ,अजय सिंह पुत्र कपिल यादव ,संतोष पांडे पुत्र भगवान पांडे निवासीगण बिहार पटना को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित ट्रेनों में कभी सवारी बनकर तो कभी बिना टिकट ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों के सोने चांदी के जेवरात, नगदी चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपितों से लगभग सात लाख का माल बरामद हुआ है। तीनों को जेल भेजा जा रहा है। तीनों शातिरों को पकड़ने वाली जीआरपीएफ पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा भी आगरा-मथुरा क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र ने की है।