
लम्बे संघर्ष के बाद औद्योगिक क्षेत्र की सड़क निर्माण का शुभारंभ
मथुरा का औद्योगिक क्षेत्र जो शहर का महत्वपूर्ण भाग है, जहाँ तीन इंटर स्कूल भी हैं, जहाँ सेंकड़ों कारखाने हैं, जहाँ रोज हज़ारों विद्यार्थियों, मजदूरों व स्थानीय नागरिकों का आवागमन होता है, इसी औद्योगिक क्षेत्र की सडक जो महोली रोड को NH -2 हाईवे से भी लिंक करती है, उसकी हालत कुछ वर्षों से बद से बदतर होती जा रही थी|
यहाँ की स्थानीय पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा गत तीन वर्षों से इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत थीं, मगर ये सड़क पहले यू. पी. एस. आई. डी. सी के अंतर्गत आने की वजह से नगर निगम के कार्यक्षेत्र से बाहर थी, इसीलिए पार्षद श्वेता शर्मा ने सांसद श्रीमती हेमा मालिनी से भी कई बार भेंट वार्ता की, मगर बजट ज्यादा होने के कारण ये सडक निर्माण लंबित रहा, मगर पिछले वर्ष यू. पी. एस. आई. डी सी. ने इस क्षेत्र का दायित्व मथुरा वृन्दावन नगर निगम को सौप दिया | एक नई उम्मीद के साथ पार्षद श्वेता शर्मा ने एक बार फिर नगर आयुक्त श्री अनुनय झा व महापौर श्री मुकेश आर्य बंधु जी को इस सडक की समस्याओं से अवगत करवाते हुए निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिस पर तत्काल निर्णय लेते हुए नगर आयुक्त व महापौर ने इस सडक को तीन भागो में बनवाने के लिए अपनी मोहर लगा दी | जिस पर ई टेंडरिंग होकर ठेका उठा, आज इसमें से पहला भाग महोली रोड की पुलिया से रमनलाल शोरावाला स्कूल के कोने तक 40मीटर की सी. सी सडक जो 6.8मीटर चौड़ी बनेगी, इसका शुभारम्भ स्थानीय पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर व पूजन के साथ किया गया | इस खबर से विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी, मजदूर, स्थानीय नागरिक आदि सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे |स्थानीय नागरिकों ने ख़ुशी में लड्डू बाँटे व अपनी पार्षद का फूल माला पहनाकर आभार व्यक्त किया, पार्षद श्वेता शर्मा ने बताया की एक लम्बे संघर्ष के बाद आज इस सडक का शुभारम्भ हुआ है जिसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त व महापौर को धन्यवाद दिया |
इस शुभ अवसर पर ब्रज यातायात व पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा इस सड़क पर आए दिन हो रही थी सडक दुर्घटना अब नहीं होगी साथ ही सड़क हादसों पर रोक लगेगी | इस अवसर पर डी.एस हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री फूल चंद वार्ष्णेय, रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री वीरेंद्र गोयल, निदेशक हिमांशु गोयल, भाजपा NGO प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, मंत्री श्री हरीश शर्मा, तेजस्व शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, नगर निगम सुपरवाइजर श्री अंकित कुमार, ठेकेदार रविंद्र चाहर, श्रीमती लक्ष्मी रावत व स्थानीय नागरिकों ने हर्ष के साथ प्रतिभाग किया |