
स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्योति का मथुरा स्टेशन पहुंची
1971 के युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को याद करते हुए पुष्पाजंली अर्पित की गयी
मथुरा। भारत की 1971 के युद्ध में विजय हुई थी उसी क्रम में भारतीय सेना द्वारा 16 दिसम्बर 2021 को विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय चार मशालों को भारत के पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चारां दिशाओं में भेजा गया है रविवार को स्वर्णिम विजय मशाल के मथुरा गनर गेट स्ट्राईक वन पर पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि विजय मशाल 07 दिनों तक मथुरा में रहेगी। 07 दिसंबर 2021 को मथुरा रिफाइनरी और 09 दिसंबर 2021 को इस्कॉन मंदिर में भव्य कार्यक्रम समारोह आयोजित किए जाएँगे। 16 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली में स्वर्णिम विजय वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। रविवार को मथुरा स्ट्राईक वन पर 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को याद करते हुए पुष्पाजंली अर्पित की गयी। हमारे देश की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। स्वर्णिम विजय मशाल को गनर गेट पर थोड़ी देर के लिए स्थापित किया गया इसके उपरान्त योद्धा चौक होते हुए स्ट्राईक वन पर विजय मशाल के पहुॅचने पर सेना के अधिकारियों ने करतल धुनी से जोरदार स्वागत किया विजय मशाल को सलामी दी गयी शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजली अर्पित की गयी। समारोह के हिस्से के रूप में, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 16 दिसंबर, 2020 को भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा रवाना किए गए 4 स्वर्णिम विजय मशालों को देश भर में ले जाया जा रहा है । इस अवसर पर सेना के अधिकारी व भारी संख्या में सेना के जवान मौजूद रहे।