मथुरा में छह दिसम्बर रहा शांतिपूर्ण, मथुरा शहर पुलिस छावनी में रहा तब्दील

 

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा, डीएम एसएसपी करते रहे पूरे दिन भ्रमण

 

मथुरा। छह दिसंबर को लेकर सोमवार को जिले में हाई एलर्ट रहा। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। सुबह से ही शहरी क्षेत्र में तिराहे-चौराहे व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी बल तैनात रहा। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी संदिग्धों की निगरानी की जाती रही।

गौरतलब हो कि लड्डूगोपाल के जलाभिषेक का आह्वान भले ही संगठनों ने वापस ले लिया था लेकिन एहतियातन सोमवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने हाई एलर्ट जारी करते हुए हाईवे, एक्सप्रेस वे तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह के आसपास व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहे। पुलिस बल अपने-अपने ड्यूटी पाइंट पर एलर्ट रहे तो पुलिस टीम की टुकड़ी लगातार भ्रमणशील रहीं। इस दौरान इन क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी पुलिस द्वारा निगरानी की गयी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह की ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। शहर में जगह-जगह बैरीकेड लगा दिये गये थे। आईजी, एडीजी, डीएम, एसएसपी व सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेट आदि अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह का एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा ने जिलाधिकारी नवनीत चहल और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ जायजा लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]