
बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव पर गूंजे हैप्पी बर्थ डे टू बांकेबिहारी के जयघोष
मथुरा। विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार को ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव पर हैप्पी बर्थ-डे बांकेबिहारी के जयकारों से गूंज उठा। भक्त अपने आराध्यदेव के प्राकट्य की खुशी मनाकर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे थे। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों एवं विद्युत झालरों से सजाया गया था। ठा. बांकेबिहारी के प्राकट्य दिवस पर सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुरजी को पीले रंग की पोशाक एवं विशेष शृंगार धारण कराया गया। साथ ही विशेष मोहन भोग अर्पित किया गया। अपने आराध्य का प्राकट्य दिवस मनाने के लिए आए देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु भक्त सुबह से ही मंदिर के बाहर एकत्रित होने लगे और पट खुलते ही भक्त मंदिर में उमड़ पड़े। जहां भक्तों ने ठा. बांकेबिहारी के दर्शन कर उन्हें प्राकट्य दिवस की बधाई दी, वहीं निधिवनराज मंदिर से आई बधाई शोभायात्रा के बांकेबिहारी मंदिर पहुंचते ही सेवायत गोस्वामियों ने पुष्पवर्षा आदि से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। स्वामी श्रीहरिदास महाराज के चित्रपट को प्रतीकात्मक रूप में बधाई देने के लिए ठा. बांकेबिहारी के पास विराजमान कराकर आरती उतारी गई।
बॉक्स
बांकेबिहारी के प्राक्टयोत्सव पर अभिषेक के साथ हुए धार्मिक अनुष्ठान
मथुरा। बिहार पंचमी पर बुधवार को ठा. बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य धूमधाम से मनाया गया। निधिवनराज मंदिर में सेवायत गोस्वामियों व भक्तजनों द्वारा प्राकट्य स्थली का महाभिषेक किया गया। मंदिर से बधाई-शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें चांदी के रथ पर विराजमान स्वामी हरिदास महाराज सैंकड़ों भक्तों के साथ प्रतीकात्मक रूप में बधाई देने के लिए ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे।
बुधवार को जन-जन के आराध्य ठा. बांकेबिहारी महाराज के प्राकट्योत्सव पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्त सुबह 5 बजे से ही निधिवनराज मंदिर पर एकत्रित हो गए। मंदिर के सेवायत भीकचंद्र गोस्वामी, रोहितकृष्ण गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी एवं राजीव गोस्वामी आदि समेत देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं केलिमाल के पदों के मध्य प्राकट्य स्थली का दूध, दही, शहद, यमुना जल, गंगाजल, केसर के इत्र एवं जड़ी बूटियों आदि से महाभिषेक किया गया। इस दौरान पूरा परिसर कुंजबिहारी श्रीहरिदास एवं ठा. बांकेबिहारी लाल के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था