
चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे आठ युवक गिरफ्तार
मथुरा। चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे आठ युवकों को वृंदावन पु लिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
गौरतलब हो कि वृंदावन में आये इंस्पेक्टर अजय कौशल बहुत ही तेज तर्राज और अपराधियों में उनके नाम का ख़ौफ ही इतना है कि अच्छे अच्छे अपराधी उनके नाम से ही ख़ौफ खाते है। जब से वृंदावन के इंस्पेक्टर अजय कौशल ने वृंदावन कोतवाली का पदभार संभाल है ,अपराधियों में हड़कंप मचा हुया है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने अपनी टीम के साथ सुनरख तिराहे के पास स्थित 6 शिखर से चोरी की योजना बनाते हुए दलवीर, अवधेश कुमार, सूरज पाठक, रवि, जितेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, कृष्णा शर्मा उर्फ कान्हा, भोला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रूकमिणी बिहारी कॉलौनी में रहने वाले लाल सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि ई-रिक्शा चोरी होने का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठों युवकों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ई रिक्शा बरामद करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर किया है।