किसान इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित,

पुरस्कार पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

मथुरा, किसान इंटर कालेज सौंख खेड़ा में आज डॉ. नारायण सिंह की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके साथ विद्यालय में नए प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को स्वेटर भी वितरित किए गए ।

किसान इंटर कालेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौ. मलखान सिंह, प्रबंधक विनोद चूड़ामणि, प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव एवं उप प्रबंधक सोबरन सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं कालेज संस्थापक स्व. श्री पुरूषोत्तम लाल चूड़ामणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मलखान सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें समय का सदुपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए । ताकि उनका जीवन संवर सके और भविष्य बन सके । इन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका हर कदम पर मार्ग दर्शन करें । प्रतिभावान विद्यार्थियों को उन्होंने शुभकामनाएं भी दी ।

माशिसं के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सम्मान मिलने से मोटीवेशन मिलता है । इस मोटीवेशन को सदैव याद रखें और अपने भविष्य को संवारने में अभी से लग जाएं । सभी बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करना चाहिए । उसे मंच पर सबके आगे आकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करना आना चाहिए । जिससे कि उसका आत्मविश्वास बढ़ सके ।

माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पचौरी ने कहा कि सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यहां सम्मानित किया जा रहा है लेकिन जो बच्चे सम्मानित होने से रह गए हैं । वह निराश न हों और अधिक मेहनत कर विजयी छात्र-छात्राओं में अपना स्थान बनाएं । साथ ही आज यह प्रण भी लें कि भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होने के बाद विद्यालय के प्रेरणास्त्रोत डॉ. नारायण सिंह की तरह कालेज के हित में कदम उठाते रहेंगे । उप प्रबंधक सोबरन सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आपको अपने अंदर अभी से मेहनत करने की आदत विकसित करनी चाहिए । जिससे कि आप सभी अपने भविष्य को संवार सकें । मेहनत हर सफलता की चाबी है । इसे हमेशा याद रखना चाहिए । भूतपूर्व लिपिक गोपाल सारस्वत ने कहा कि ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए विद्यालय के पुरातन छात्रों का प्रयास अत्यंत सराहनीय है । कालेज के अन्य पूर्व छात्रों को इससे प्रेरणा लेकर ऐसे आयोजनों में सहयोग करना चाहिए । जिससे कि विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की भी उन्नति हो सके ।

निवर्तमान लिपिक हेमंत सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छी आदत अपने अंदर डालने और समय का सदुपयोग करने का मंत्र दिया । कहा कि शिक्षकों एवं अभिभावकों का सम्मान करते हुए सभी विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए । प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने छात्र-छात्राओं सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि समय का सदुपयोग अवश्य करना चाहिए । शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए । अच्छी आदतों का वरण करते हुए बुरी आदतें छोड़ देनी चाहिए । जिनकी स्मृति में आज सम्मान समारोह हो रहा है । ऐसी सोच भी अपने अंदर विकसित करनी चाहिए । शिक्षा के माध्यम से ही सफलता की प्राप्त हो सकती है । अत: शिक्षा ग्रहण करते समय मन लगाकर पढना चाहिए ।

उद्बोधनोपरांत नए प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को स्वेटर और जैकेट का वितरण किया गया । इसके बाद कालेज में हाल ही में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षावार विजयी रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इसमें कक्षा 6 से बॉबी, कक्षा 7 से अंकित, कक्षा 8 से रोहित कुमार, कक्षा 9 से प्रियंका सारस्वत, कक्षा 10ए से नीलम, कक्षा 11 से संजना तथा कक्षा 12 से संयुक्त रूप से रितु एवं पायल विजेता प्रतिभागियों में शामिल रहे । कालेज के बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में विवेक सारस्वत को 2100 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रबंधक विनोद चूड़ामणि ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन देवेंद्र परिहार द्वारा किया गया । सम्मान समारोह में पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, प्रधान सौंखखेड़ा उमेश सारस्वत, रमाकांत सारस्वत, महेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, रमेश चन्द शर्मा, सत्यप्रकाश सारस्वत आदि के अलावा विद्यालय के शिक्षकगण और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]