निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की हड़ताल, बैंकों में लगे रहे ताले

 

केनरा बैंक की होलीगेट शाखा पर धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी

 

मथुरा। निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय गुरुवार से हड़ताल शुरू कर दी है। केनरा बैंक की होलीगेट शाखा पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। निजीकरण का विरोध किया गया और इसके नुकसान बताए गए।

वक्ताओं ने कहा कि केन्द्रीय सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के निजीकरण करने हेतु बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स ने बैंकिंग इन्डस्ट्री में 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल का आहवान किया है। इसी क्रम में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन मथुरा इकाई द्वारा गुरुवार को केनरा बैंक ई सिंडिकेट बैंक होली गेट शाखा पर प्रदर्शन किया गया। इधर बैंक आए खाता धारकों को लौटना पड़ा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक केके पांडेय,पीएनबी के जगमोहन शर्मा ,क्षेत्रीय सचिव,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफीसर्स एसोसिएशन अनिल कुमार जैन,क्षेत्रीय सचिव स्टाफ एसोसिएशन एसबीआई विक्रम सिंह,बामनजी चतुर्वेदी,,यतीश गौतम,मुरारी लाल शर्मा,जीतू दिवाकर, पीयूष अग्रवाल ,रोहित कुमार आदि के अलावा सभी बैंकों के अधिकतर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]