
राया में हुआ जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मथुरा के रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ किया । रविवार की रात्रि को जन रथयात्रा अन्य स्थानों से होते हुए राया पहुचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
जनविश्वास यात्रा कस्बा, देहात क्षेत्रो से होते हुए रात्रि साढ़े 9 बजे मांट रोड होते हुए राया के हाथरस मथुरा रोड तिराहे पर पहुची जहा मथुरा व्रन्दावन क्षेत्र के मेयर डॉ मुकेश आर्यबन्धु, नगर पंचायत राया के पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्ध मत्स्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इसके पश्चात जनविश्वास यात्रा अलीगढ़ के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, रामकुमार उपाध्याय , केके गौतम, गौरब बंसल, मोहित अग्रवाल, रामप्रकाश शर्मा, डॉ शिवत्त शर्मा, सभासद जितेन्द्र चौधरी, ललितमोहन गुप्ता, संजय गोयल, सुशील बंसल , दीपक वर्मा , आकाश शर्मा , राजेश पाठक , आशीष बंसल , नितेश पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी सामर्थ्य श्रीवास्तव , राजकुमार , लाला , शौरभ वर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे । सुरक्षा को लेकर एसएसआई शिवकुमार शर्मा कस्वा प्रभारी चमन शर्मा , रोहित सिंधु सहित काफी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।