
बरसाना में हुई बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से सिपाही घायल
मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गए। वहीं शुक्रवार सुबह से ही पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्चिंग अभियान चला रही है। घायल पुलिसकर्मी की हालत स्थिर बताई गई है।
जिले में बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ को थामने के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है। थाना बरसाना पुलिस शुक्रवार तड़के करीब दो बजे राजस्थान बॉर्डर स्थित ऊंचा गांव से गश्त करते हुए बरसाना की तरफ आ रही थी गांव से तीन चार सौ मीटर ही पुलिस की गाड़ी बरसाना की तरफ आगे बढ़ी, तभी बरसाना की तरफ से एक स्विफ्ट वीडीआई कार आ रही थी। पुलिस ने डिपर और टार्च की रोशनी से इशारा कर कार को रोकने का कहा। कार चालक ने पुलिस जीप के बराबर अपनी कार को खड़ा कर दिया और कार सवार बदमाशों ने पुलिस जीप के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस भी अलर्ट हो गई जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। करीब दस मिनट तक चली फायरिंग के बाद बदमाश कार को छोड़कर मोके से भाग गए। इस बीच एक गोली का छर्रा कांस्टेबिल महेन्द्र सिंह के लग गया जिससे वह घायल हो गए। उनके सिर में लगा। कार से आधार कार्ड पर्स आरसी बीमा संबंधी कागज बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार कार में पांच बदमाश सवार थे। वहीं एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि रात को चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ पुलिस की हो गई थी। मुठभेड़ में सिपाही हरवेंद्र को गोली लगी है। फरार हुए बदमाशों की तलाश पुलिस की तलाश में जुटी है। बदमाशों की गाड़ी और एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार मुठभेड़ में घायल सिपाही को देखेंने के बाद घटना स्थल का दौरा किया। एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि गाड़ी में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर दिया गया। सीघ्र ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।