
नवनियुक्त महानगर संयोजक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मथुरा। होली गेट मंडल भाजपा महानगर द्वारा नव नियुक्त महानगर संयोजक राजू यादव का कार्यकर्ताओं ने शहर पार्टी कार्यालय विकास बाजार स्थित डैंपियर पर जोरदार स्वागत किया। महानगर संयोजक के पार्टी कार्यालय पहुंचते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जयकारों के बीच जमकर पुष्पवर्षा की। इसके बाद पार्टी कार्यालय के हाल में आयोजित स्वागत समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनियुक्त महागर संयोजक राजू यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। वह उसे हमेशा याद रखेंगे। कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलने वाले बेहतर सहयोग का परिणाम है कि पार्टी ने मुझे महानगर संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
वही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव 2022 की बड़ी जिम्मेदारी हम लोगों पर है। ऐसे में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, महामंत्री विजय शर्मा पार्षद व कृष्णमणि सूबेदार मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मंत्री नितिन चतुर्वेदी , आशीष शर्मा , शिव कुमार रावत , नट्टू पंडित, गिरधारी लाल अग्रवाल, लक्ष्मण पाल , दीपक गोला पार्षद , विवेक शर्मा कुंज बिहारी भारद्वाज , विजय शर्मा , गौरव बंसल , अनिल गोला , दिनेश सागर, महिला मोर्चा अध्यक्ष तनुजा चतुर्वेदी, आशा शर्मा, नूतन शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रशदीप चावला , मनीष चतुर्वेदी ,उपस्थित थे