निर्माण श्रमिकों के बच्चों को श्रम विभाग द्वारा वितरित की गई साइकिलें

 

मथुरा। भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में आवर्त निर्माण श्रमिकों के ऐसे बच्चे, जो कक्षा 9, 10, 11 व 12 उत्तीर्ण करके नई कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं, उन्हें आज बीएसए डिग्री कॉलेज में साइकिलें वितरत की गई। कार्यक्रम के अवसर पर 846 लाभार्थियों को साइकिल वितरित की गई जिससे श्रमिकों के बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा श्रमिकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उनके द्वारा श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े मजदूरों के लिए कल्याण का कार्य कर रही है।

बल्देव विधायक पूरन प्रकाश द्वारा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आज चरितार्थ होता नजर आ रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग, किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, कारिंदा सिंह विधायक गोवर्धन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि व विधायक गण का स्वागत सहायक श्रम आयुक्त मथुरा एम एल पाल सहित सहायक श्रम आयुक्त आगरा शेर सिंह, सहायक श्रम आयुक्त आगरा सुश्री पल्लवी अग्रवाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्याम सुंदर, सूरज तिवारी व नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री डीएस दीक्षित द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]