उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की कोर कमेटी बैठक हुई अयोजित

 

 

मथुरा। मंगलवार को उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी की आवश्यक बैठक लाला गुलाब राय बेनीवाल सेवासदन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन अग्रवाल बसेरा ने की। बैठक की शुरुआत करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय ने कहा कि पूरे जनपद में फ़ूड सेफ्टी द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है वो चिंता का विषय है। मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों पर नाजायज दबाव बना रखा है, उसको लेकर ये बैठक बुलाई गई है। हम सरकार से ये मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में अगर लाइसेंस लेना अनिर्वाय है तो हम नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस लेंगे, व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाय। मथुरा में अराजकता का माहौल बना दिया गया है। व्यापारियों के वाहनों का चालान किया जा रहा है जो बहुत गलत है। अगर व्यापारी घर से अपने प्रतिष्ठान पर जा रहा है तो क्या हेलमेट पहन कर जाएगा, क्या गाड़ी के सारे डॉक्युमेंट साथ लेकर जाएगा, इसको लेकर जो चालान किये जा रहे हैं वो बहुत गलत है। हम मांग करते हैं कि शीघ्र ही ये सब बन्द करें, व्यापारी हित को देखते हुए निर्णय लें, अन्यथा व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, जिला महामंत्री हरिओम अग्रवाल, ठाकुर फतेह सिंह, जसावत प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार अग्रवाल, शिव शंकर वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष राम किशन अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष गणेश पहलवान, नगर महामंत्री गौरव कौशिक, हुकम चंद्र अग्रवाल, पंकज बोहरे, देव सूर्यवंशी, युवा नगर अध्यक्ष कान्हा मुखिया आदि पदाधिकारियों ने प्रांतीय पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]