
बल्देव में हुआ नारी शिक्षा चैपाल का आयोजन
मथुरा। ब्लॉक संसाधन बलदेव द्वारा आर एस एस कॉलेज में नारी शिक्षा चैपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम चैधरी के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यतेंन्द्र सिकरवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख और विनीता वर्मा प्रधानाचार्या (राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्देव) द्वारा किया गया। जिसमें मीना मंच की सुगम कर्ता और शिक्षक संकुल द्वारा नारी शिक्षा व नारी सशक्तिकरण पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर और बालिकाओं द्वारा आर्ट क्राफ्ट से सजी स्टॉल लगाए गई। शिक्षिकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार , कविताएं व लघुनाटक प्रस्तुति किये गए। विद्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली पांच शिक्षिकाओं को बीईओ पूनम चैधरी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गौरी शंकर ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गीता रावत,रजनी अत्री, सुबोध सारस्वत,श्यामबाबू अग्रवाल व अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।