प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन : प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान

 

 

मथुरा। किसान इंटर कॉलेज सोंखखेड़ा में श्रीमती अंगूरी देवी एवं चन्द्रपाल शर्मा की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में कराई गयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को किसान इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबंधक विनोद चूड़ामणि, उप प्रबंधक सोबरन सिंह एवं प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव द्वारा मां सरस्वती और विद्यालय संस्थापक स्व. पुरुषोत्तम लाल चूड़ामणि की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात वरिष्ठ प्रवक्ता कमल कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने मेहनत की। हम चाहते हैं कि आप सभी आगे भी इसी तरह मेहनत करें और अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। प्रवक्ता अनिल सिंह ने प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उप प्रबंधक सोबरन सिंह ने बच्चों को आगामी प्रतियोगिताओं में सफल रहने के गुरुमंत्र दिए। सेवानिवृत्त लिपिक रमाकांत सारस्वत ने इस विद्यालय में अपने पढ़ने के दौरान की स्मृतियां साझा की। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ग्राम प्रधान उमेश सारस्वत, कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]