मथुरा में क्रेटा कार ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचला, दरोगा की मौत

 

 

मथुरा। थाना गोवर्धन इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को शनिवार तड़के क्रेटा कार ने रौंद डाला जिससे एक दरोगा की मौत हो गई जबकि तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने बताया कि दरोगा रामकिशन (59) निवासी नगला फकीर, निधौली कलां एटा के रहने वाले थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना व कस्बा गोवर्धन के राजीव तिराहे के समीप सौंख रोड पर शनिवार तड़के करीब ढाई बजे पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी खड़ी कर चेकिंग कर रहे थे। तभी गोवर्धन की तरफ से आ रही क्रेटा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर पुलिस की गाड़ी में टक्कर मरते हुए पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। जिसमें गोवर्धन थाने के दरोगा 59 वर्षीय रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार, वाहन चालक अतेंद्र कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल दरोगा रामकिशन की शनिवार सुबह मौत हो गई। वह एटा के रहने वाले थे। घायल सिपाहियों का उपचार चल रहा है। पुलिस टीम को रौंदने की घटना तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी तिराहे पर गाड़ी के पास खड़े हैं। तभी तेज रफ्तार कार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज थी कि एक पुलिसकर्मी करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरा। पुलिस की गाड़ी भी पीछे खिसक गई। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हादसा करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया है। उसके नंबर से कार सवारों का पता लगाने में जुटी है। उधर, दरोगा की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। कार की रफ्तार का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी करीब 15 मीटर पीछे खिसक गई। एक पुलिसकर्मी करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरा। यह दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नववर्ष के मौके कार सवार गोवर्धन घूमने आए थे या स्थानीय निवासी थे, इसका पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस कार सवारों का पता लगाने में जुटी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]