असंगठित श्रमिकों के लिए भरण-पोषण वितरण योजना का हुआ शुभारम्भ

 

 

मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रम विभाग की ओर से लगभग एक करोड़ पचास लाख कामगारों को भरण-पोषण भत्ता व हितलाभ की कुल धनराशि रु0 1500 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण कर भरण- पोषण भत्ता योजना का शुभारंभ किया। जनपद मथुरा में बीएसए डिग्री कॉलेज हॉल में विधायक कारिंदा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ व जिला विकास अधिकारी की उपस्थित में योजना का शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किये गए शुभारम्भ का सीधा प्रसारण बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा में लगभग एक हजार मजदूरों ने देखा। विधायक कारिंदा सिंह ने सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों की दशा व दिशा सुधारने के लिये विभिन्न योजनाएं प्रांरभ की हैं, जिसका लाभ आज सीधे श्रमिकों के खाते में जाता है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने श्रमिकों से योजनाओं का लाभ उठाने और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। सहायक श्रमायुक्त एम0एल0पाल ने योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन श्रम विभाग के डीएस दीक्षित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, श्याम सुंदर व नरेंद्र कुमार सहित अशोक कुमार, मुनेष कुमार, सुरेश कुमार, गिरिराज किशोर, राजीव यादव, अजीत कुमार व शिवकुमार भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]