बहुजन उदय अभियान के तहत रालोद ने की बैठक

 

 

मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल मथुरा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख की अध्यक्षता में और डा.सतीश चन्द्र जाटव के संयोजन में सोमवार प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश एससी एसटी प्रकोष्ठ डा.सुशील की उपस्थिति में बहुजन उदय अभियान के तहत बलदेव विधानसभा के अम्बेडकर पार्क कस्बा महावन में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों के विषय में तथा बहुजन के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्यक्रम किया गया। उसमें राष्ट्रीय लोक दल द्वारा चलाए जा रहे न्याय यात्रा, भाईचारा अभियान और बहुजन उदय अभियान के द्वारा दलित ,पिछड़े अल्पसंख्यक ,मजदूर वर्ग को सत्ता में भागीदारी के लिए आह्वान किया गया तथा बताया गया कि कुछ पार्टियां समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है और धर्म और जाति पर बांटने का प्रयास चल रहा है लेकिन राष्ट्रीय लोक दल एक ऐसी पार्टी है उक्त तीनों अभियानों के द्वारा समाज को जोड़ने और समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए प्रयासरत है ,और भारतीय संविधान के के अनुसार सभी को समानता के अधिकार के साथ धर्मनिरपेक्षता के कानून के तहत समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।

प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि बहुजन उदय अभियान के तहत ,जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी के अनुसार सरकार में सभी वर्गों को उचित स्थान देने का संदेश दिया और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर चलने और एकजुटता के साथ में राष्ट्रीय लोक दल को मजबूत करने और पार्टी के चुनाव चिन्ह हेडपंप पर 2022 में वोट डालकर राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत कर सत्ता तक पहुंचाने का संदेश दिया।

गठबंधन के जो भी प्रत्याशी जो भी हो ,उनके चुनाव चिन्ह हेडपंप पर अधिक से अधिक संख्या में वोट डालकर इन आता ताई ,फिरकापरस्त ताकतों को झूठे और जुमले बाजों को सत्ता से बेदखल करना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ डॉक्टर सुशील कुमार और उनके साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष हुकम सिंह प्रांतीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह दिवाकर अलीगढ़ के युवा अध्यक्ष ठलुआ ब्रज प्रांत के अध्यक्ष चेयरमैन जगपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी, नारायण सिंह के पल्लवी रोहित प्रताप सीमा मुकेश बबीता देवी कमल सिंह दिवाकर एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद, जिला पंचायत सदस्य और उनकी कार्यकारिणी के समस्त सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]