
नाबार्ड के तीन दिवसीय शरद मेला का सांसद ने किया शुभारंभ
आर्यव्रत बैंक द्वारा आयोजित ऋण वितरण समारोह में की शिरकत
मथुरा। जिले के कस्बा फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में नाबार्ड के सहयोग से तीन दिवसीय शरद मेला का शुभारंभ सांसद हेमामालिनी ने मंगलवार दोपहर किया। वहीं उन्होंने आर्यव्रत बैंक द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। सांसद हेमा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं का उत्साह वर्धन होता है और उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है। फरह के दीनदयाल धाम मंगलवार नावार्ड शरद मेला 2022 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सांसद हेमामालिनी ने किया। मेले में स्वयं सहायकता समूह के कुल 15 स्टाल लगाए गए है, जिसमें आचार, मुरब्बा, कैंडी, मंजू के उत्पाद, जूट के बैग, सैनिटरी, जैविक खाद, कपड़े, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, महिलाओं की आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि सामान सस्ते दाम में उपलब्ध है।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सर्वेश गुप्ता ने बताया कि मेले में होने वाले सामानों की बिक्री का लाभ सीधे स्वयं सहायता समूह को मिलेगा।