32 दिव्यांगो को बांटे गए कृत्रिम अंग

 

 

मथुरा । 388 वा निशुल्क दिव्यांग त्रिदिवसीय सहायता मासिक शिविर विकलांग सहायता संस्था मथुरा के तत्वधान में स्व. शांति लाल  सत्यनारायण अग्रवाल जी की पुण्य  स्मृति में उनके पौत्र श्री पराग संजय अग्रवाल मैं. जलाराम स्टील ट्रेडर्स, देवगढ़ वारिया, दाहोद, गुजरात के सहयोग से श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित पुराना भोजनालय पर संपन्न हुआ, जिसमें  32 दिव्यांग जनों के पंजीकरण हुए जिनका निशुल्क परीक्षण भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विशेषज्ञों एवं उपकरणों का निर्माण भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के टेक्नीशियन द्वारा किया गया।

 शिविर समापन समारोह में श्रीमती कनु अग्रवाल शर्मा, प्रबंधक ,भारतीय स्टेट बैंक ,मथुरा के आतिथ्य में कृत्रिम पैर09, बैसाखी06 ,कैलिपर06, व्हीलचेयर 01,सिलाई मशीन 01, छड़ी 02, कृत्रिम अंग प्रदान किए गए!

 शिविर संचालन एवं समारोह में डॉक्टर अखिलेश कुलश्रेष्ठ , सत्यवीर अग्रवाल, प्रेमशंकर अग्रवाल अश्वनी गर्ग कुलदीप शर्मा, केशव सोनी, सतीश चंद्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]