
भाजपाइयों ने मकर संक्रांति पर मनाया सम्रता दिवस
मथुरा। होली गेट मंडल भाजपा महानगर द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सम्रता दिवस पर होली गेट मंडल में हालन गंज , झीगुर पूरा, अर्जुनपुरा, होली गेट, बहादुरपुरा विभिन्न सेक्टरों में खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने कहापूरे प्रदेश में 53000 केंद्रों पर दलितों गरीबों के साथ सहभोज कार्यक्रम चल रहा है सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 43000 गरीबों को भारतीय जनता पार्टी ने आवास दिया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घड़ियां करीब आ गई है। इसलिए हर एक पार्टी अपने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी सर्वोच्च कार्यक्रम करके दलितों को दलितों की बस्ती में पहुंचकर उनके साथ भोजन करके पुणे साधने की कोशिश किया है। वही कार्यक्रम के संयोजक विजय शर्मा पार्षद ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधान के निर्माण में अहम योगदान ही नहीं दिया, बल्कि उन्होंने सभी समाज के लोगों को एक साथ मिलकर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने छुआछूत जैसी समाज में फैली दुष्प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाया। आज उसी की देन है
कि दलित समाज, समाज के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।
इस अवसर पर महानगर संयोजक राजू यादव महानगर ,मंडल अध्यक्षलोकेश तायल, लक्ष्मण पाल, कृष्णमणि सूबेदार ,नितिन चतुर्वेदी, श्याम शर्मा , ललित अग्रवाल , पायल सिंघल, पार्षद मीरा मित्तल , नितेश लोधी, अनिल गोला, गोविंद सिंह , उत्तमचंद, बंटी पटेल, आशीष शर्मा,अभिषेक चतुर्वेदी , दिनेश सागर, संजय कश्यप नरेंद्र गोला राधारमणआदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे