
भाजपा ने मेरे साथ विश्वासघात-वायदा खिलाफी की है: एसके शर्मा
मथुरा । मांट विधानसभा से टिकट न मिलने से बुरी तरह आक्रोशित भाजपा नेता एसके शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है अब मैं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके फैसला करूंगा कि आगे क्या करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव में राजेश चौधरी ने भाजपा से गद्दारी की थी आज उनको टिकट थमा दिया वही भाजपा ने सच्चे कार्यकर्ता का अपमान किया है।
एक विशेष भेंट में भाजपा नेता एसके शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी या सरकार से कभी कोई लाभ नहीं लिया पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात किया है 20 साल से में बीजेपी के लिए समर्पित और निष्ठा से काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि 2017 में मैंने टिकट नहीं मांगी थी पार्टी ने मुझे जबरन लडाया था और कहा था कि हार जाओगे तो एमएलसी बनाएंगे परंतु नही बनाया। 2019 में ही पार्टी के नेताओं ने मुझे ग्रीन सिगनल देते हुए कहा था कि आप मांट में तैयारी करो आपको आगामी 2022 में चुनाव लढ़ाया जाएगा। वही उन्होंने बताया मैं आपको ज्ञात करा दूं 2017 के चुनाव से पहले भाजपा को मात्र ढाई तीन हजार वोट मिला करते थे मैंने 2017 के चुनाव में पार्टी को 60,000 वोटों पर लाकर खड़ा कर दिया। उस समय मेरे साथ राजेश चौधरी आदि ने गद्दारी की थी जिस पर पार्टी ने उनको नोटिस भी जारी किया था। उन्होंने कहा पार्टी को जो करना था वह कर दिया अब जो मेरे कार्यकर्ता कहेंगे वह मैं एक-दो दिन में ऐलान कर दूंगा। एसके शर्मा समर्थक कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा ने कहा कि 5 वर्ष से काम करने वाले व्यक्ति को टिकट न देकर भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसे मांट क्षेत्र में अधिकांश मतदाता जानते नहीं है। दूसरे कार्यकर्ता प्रमोद ने कहा कि श्याम सुंदर शर्मा को मजबूत बनाने के लिए राजेश चौधरी को टिकट दिया गया है।