
भाजपा के टिकट वितरित को लेकर भाजपाईयों में असंतोष, भाजपा कार्यालय पर जड़ा ताला
मांट और गोवर्धन में घोषित प्रत्याशियों को लेकर समर्थकों में आक्रोश
मथुरा। विधान सभा चुनावों को लेकर देरी से भाजपा हाईकमान ने मथुरा जिले की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित तो कर दिए है लेकिन दो विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के नाम से भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकटों को लेकर गुस्सा व्याप्त है। रविवार को मांट विस से एसके शर्मा के समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर ताला लगाते हुए नारेबाजी की है वहीं गोवर्धन विधानसभा में ठाकुर कारिन्दा सिंह को टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। गौरतलब हो कि मांट में एसके शर्मा पिछला चुनाव कड़ी टक्कर में हारे थे। उन्होंने इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी। शर्मा को टिकट न मिलने से उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं रोष व्याप्त था रविवार को उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंच गये और वहां घेराव कर जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पार्टी ने शर्मा को टिकट न देकर मांट की सीट गंवा दी है। इसी तरह ठाकुर कारिन्दा सिंह के समर्थकों एवं भाजपाईयों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
नाराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपना इस्तीफा लेकर कार्यालय के बाहर बैठ गए। चेतावनी दी यदि एसके शर्मा को टिकट नहीं मिलता है तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि एसके शर्मा पिछले काफी सालों से भाजपा में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं. पूरा विश्वास था कि भाजपा मांट विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी घोषित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो सभी कार्यकर्ता इस्तीफा देकर घर पर बैठेंगे