वृंदावन पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार

 

 

मथुरा। थाना वृन्दावन पुलिस के द्वारा 30 पेटी नाजायज देशी शराब के साथ दो आरोपितों को पवन हंस हैलीपेड के पास से गिरफ्तार किया हे। उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के अन्तगर्त अपराध/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना वृन्दावन टीम द्वारा बीतीरात अशोक कुमार पुत्र शिवनारायन निवासी बाबूगढ, सुनील पुत्र श्यामलाल को 30 पेटी नाजायज देशी शराब नगीना मार्का (1440 क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया । कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि दोनों आरोपितों को पवन हंस हैलीपेड के पास से कच्ची परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बॉक्स

 

शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 95 लीटर शराब, दो गिरफ्तार

 

मथुरा। शहर केतवाली पुलिस ने चुनावों को लेकर धरपकड़ अभियान चलाए हुए है। चुनावों में खपाने के लिए जा रही 45 लीटर तथा 50 लीटर देशी शराब के जखीरे सहित दो आरेपित को अलग-अलग जगह से पकड़ कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान इरशाद उर्फ बहत्तर निवासी घीया मंडी, टीला वाली गली भरतपुर गेट को केआर मोड़ के समीप से पकड़ा। इसके कब्जे से 45 लीटर देशी शराब पकड़ी। वहीं दूसरी ओर उप निरीक्षक संजीव कुमार ने चेकिंग के दौरान भीमनगर स्थित नगर निगम शौचालय के समीप रेलवे दीवार के समीप से दाऊजी निवासी भीमगनर हाल निवासी नारायणपुरी धौलीप्याऊ को पकड़ा। इसके कब्जे से 50 लीटर देशी शराब बरामद कर चालान किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]