यमुना पूजन कर एस के शर्मा ने किया अपना नामांकन

 

 

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर बहुजन समाज पार्टी के नीले रंग में रंगे मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से प्रत्याशी एसके शर्मा ने आज गाजे-बाजे के साथ नामांकन से पूर्व विश्राम घाट पर यमुना पूजन किया। पूजन के पश्चात उन्होंने कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जनसंपर्क में लोगों ने उनको अपना समर्थन व्यक्त किया। बसपा नेता एसके शर्मा ने कहा कि मथुरा की जनता को उनसे पूरी सहानुभूति है जिस तरह भाजपा ने उनके साथ व्यवहार किया है उससे लोगों में बीजेपी के प्रति भारी आक्रोश देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने सदा जनहित के लिए कार्य किए हैं मेरा कभी व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं रहा। बीते 4 दिन से उनको स्थानीय नागरिक विभिन्न माध्यमों से जन समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि में चुनाव जीतने के बाद हर वक्त हर पल जनता के लिए आसानी से सुलभ रहूंगा।

नामांकन के दौरान उनके साथ बसपा के वरिष्ठ नेता संघ रतन सेठी परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल , बंसीलाल शर्मा  सहित पूरी टीम मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]