300 सीटें से अधिक जीतकर यूपी में बनाएंगे दोबारा सरकारः धर्मेंद्र

 

मथुरा। शनिवार को एक निजी होटल में भाजपा जिला और महानगर संगठन की बैठक में पहुंचे केन्द्रीय शिक्षामंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा यूपी में 300 से अधिक सीट जीतकर भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी। यूपी में महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और गरीब कल्याण के किए गए कार्यों के कारण प्रदेश की जनता भाजपा को चुनने जा रही है। यूपी की जनता और कार्यकर्ताओं के दम पर ही यूपी को जीतेंगे।

 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मथुरा की जनता का पिछले चुनाव में भी बखूबी आशीर्वाद भाजपा को मिला था और अबकी बार भी जनता भाजपा को वोट करेगी। कोरोना संकट के चलते कार्यकर्ता को वोट प्रतिशत में इजाफा करना होगा। इसके लिए हर घर तक भाजपाई को पहुंचना होगा। पार्टी का मकसद है कि मतदान के दिन हर घर से प्रत्येक वोटर निकलकर मतदान करे। जनपद की पांचों विधानसभा पर उम्मीदवारों के सवाल पर यूपी प्रभारी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। उम्मीदवार को जिताने के लिए सभी को जुटना होगा। वार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी, पूर्वमंत्री रविकांत गर्ग, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, ब्रजक्षेत्र महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर संयोजक राजू यादव, महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, महापौर मुकेश आर्य बंधु मौजूद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]