
मथुरा : सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की कारण नहीं चल सके पता, मामले की जांच की जाएगी : आगरा मंडल के रेलवे पीआरओ संजीव श्रीवास्तव
मथुरा। राजस्थान से गाजियाबाद जा रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर बीतीरात भूतेश्वर-वृंदावन रोड स्टेशनों के मध्य पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद अप डाउन एवं तीसरी लाइन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। एक दर्जन ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है। फिलहाल 24 घंटे के समय और लग सकता है रेलवे ट्रेक साफ होने में।
शनिवार उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन रोड-भूतेश्वर स्टेशनों के मध्य पटरी से उतर गए। इससे तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में अधिकारियों का दल रिस्टोरेशन कार्य के लिए कर्मचारियों संग रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल बुला लिया गया था। रेलवे के अधिकारियों ने बड़ी-बड़ी क्रेन मंगाकर ट्रैक साफ करना शुरू कर दिया था, रेल हादसा में मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते और अप एंड डाउन लाइन दोनों ही बाधित हैं। इसके चलते शनिवार आगरा की ओर से आने वाली गाड़ियां भरतपुर अलवर होकर निकाली जा रही हैं और दिल्ली की तरफ रूट डायवर्जन किया गया है। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल जेसीबी के जरिए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं, हादसे के दौरान ट्रेन के 15 डिब्बे व सीमेंट की बोरियां रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गई हैं। फिलहाल रेलवे ट्रैक को बहाल करने में करीब 24 घंटे का वक्त लग सकता है। शनिवार दोपहर आगरा मंडल के रेलवे पीआरओ संजीव श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार की अर्द्धरात्रि को मालगाड़ी मथुरा से गाजियाबाद के लिए जा रही थी, तभी अचानक रेलवे पॉइंट 1405 पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से पलट गए। फिलहाल रेस्क्यू टीम की तरफ से बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। फिलहाल घटना का कारण मालूम नहीं चल सका है, मामले की जांच की जा रही है।
बॉक्स
मालगाड़ी दुर्घटना की जांच करेंगे प्रयागराज के इंजीनियर : रेल महा प्रबंधक
मालगाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद रेल महाप्रबंधक प्रमोद कुमार शनिवार शाम घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच के लिए प्रयागराज के इंजीनियरों की टीम गठित की है। टीम में चीफ इंजीनियर ट्रैक, चीफ इंजीनियर रोलिंग स्टाफ, चीफ इंजीनियर सिग्नल और चीफ इंजीनियर सेफ्टी स्टाफ को शामिल किया गया है। चीफ इंजीनियरों की टीम जीएम रेलवे को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। मालगाड़ी के दोनों ड्राइवरों को किया बुकःमथुरा। वेस्टर्न रेलवे की मालगाड़ी पर रतलाम डिविजन के मुख्य ड्राइवर मुकेश और सहायक ड्राइवर जितेन्द्र थे। दुर्घटना के बाद दोनों ड्राइवरों को बुक कर आगरा भेज दिया गया है। उनके खिलाफ वेस्टर्न रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों के खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी वह रतलाम डिविजन से ही होगी। फिलहाल दोनों को बुक करके आगरा भेज दिया गया है।
बॉक्स
निरस्तीकरण हुई ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा-गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
3. गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन -निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
11. गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन -दुर्ग- यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को
12. गाड़ी संख्या 04495 आगरा कैंट -पलवल यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22 जनवरी को