
बिजली की तरह मांट क्षेत्र से पेयजल की समस्या का होगा निदानः संजय लाठर
मथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मांट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजय लाठर ने आज एक दर्जन गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए बड़ा वायदा किया। डॉ संजय लाठर ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार में मांट विधानसभा क्षेत्र से बिजली की समस्या का निदान करके दिखाया था उसी तरह इस बार गठबंधन की सरकार बनने पर मांट विधानसभा क्षेत्र से पेयजल की समस्या को खत्म किया जाएगा। संजय लाठर ने भूड़ासानी, शेरनी, मनीनाबालू, सुथरिया, भंकरपुर बसेला गजू, सरुआ जंगली, सोनई, कुंम्हा, बिसावली गांव में चुनाव प्रचार अभियान चलाया।