
वृंदावन के घर घर जाकर एस के शर्मा ने मांगा समर्थन
मथुरा। बीएसपी प्रत्याशी एस के शर्मा लगातार मथुरा वृंदावन विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी एस के शर्मा ने वृंदावन के तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर जाकर जनता से अपना साथ देने की अपील की । वे अपने समर्थकों के साथ अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां उनका फूल माला और पटुका पहनाकर स्वागत किया गया। जनता से मिल रहे समर्थन पर बसपा प्रत्याशी अभिभूत नजर आए। इसके बाद वे सीएफसी चौराहा, गौतम पाड़ा ,किशोरपुरा, बाल्मीकि बस्ती ,विद्यापीठ चौराहा, हरी निकुंज ,कालिदास चौराहा, दुशायत मोहल्ला, जयपुरिया, गोवर्धन गेट, बिहारी जी ,दाऊजी तिराहा , अटखंबा ,रसिक बिहारी ,बनखंडी ,लोई बाजार ,शाहजी ,राधारमण ,शीतला माता मंदिर ,गोपेश्वर ,गोदा बिहार ,गोपीनाथ बाजार ,पत्थर पुरा चौराहा, रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा ,धवल मार्ग ,प्रताप बाजार ,बाबूगढ़ हनुमानगढ़ी ,नगला बिहारी ,नगला सकराया और देर शाम चौधरी के नगला में जनसंपर्क अभियान किया।इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ बसपा नेता गुड्डू भईया, महेंद्र चौधरी और बसपा समर्थक मौजूद रहे।