
नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण/प्रभारी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण की जिला प्रशासन संग बैठक
मथुरा। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण/प्रभारी दीपचन्द ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का औचक निरीक्षण किया। तत्पश्चात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में गौशाला, धान खरीद केन्द्र एवं वैक्सीनेशन से संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत करें और छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरूक कार्यक्रम चलाये जायें और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते रहें। मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें और मास्क को अनिवार्य रूप से प्रयोग में लायें। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कोविड-19 की सभी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल टीम, सर्विसलांस टीम, निगरानी टीम सहित कोविड-19 से संबंधित सभी कार्यवाहियों को समय से पूर्ण करें। मेडिकल किटों का वितरण प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में गति लायें।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा सहित विभिन्न संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।