वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट पर किसी ने दिए फूल तो किसी ने गिफ्ट, प्रेमी युगलों ने की मस्ती, ठाकुरजी का लिया आशीर्वाद

 

मथुरा। मथुरा में अपने बड़ों का आशीर्वाद एवं ठाकुर जी के दर्शन कर युवाओं ने सोमवार को वैलेंटाइन-डे सेलिब्रेट किया। प्रेमी युगल एवं लव मैरिज करने वालों ने प्लानिंग के तहत होटल-रेस्टोरेंट, कैफे हाउस आदि स्थानों पर मस्ती की। किसी ने एक-दूसरे को फूल गिफ्ट किए तो किसी ने केक काटा। प्राइवेट कार्यालयों में भी युवा वर्ग ने खूब मस्ती की।

सोमवार को वैलेंटाइन-डे युवाओं ने अलग-अलग तरीके से सेलीब्रेट किया। रात के 12 बजते ही व्हाट्सएप पर भेजे गए। सुबह अपने बड़ों का आशीर्वाद लिया और ठाकुर जी के दर्शन किए। नवदम्पत्ति ने परिवार के साथ पूजा-पाठ किया और एक साथ इस दिन को धूमधाम से मनाया। कुछ प्रेमी युगल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो कुछ होटल-रेस्टोरेंट आदि जगह पहुंचे। लांग ड्राइव भी की गई। बच्चों ने भी ग्रीटिंग बनाकर अपने माता-पिता एवं बड़ों को दिए। उनको चॉकलेट दी गईं, वहीं डैम्पीयर नगर स्थित वरिष्ठ सीए अभिषेक गर्ग के कार्यालय में लंच के दौरान युवा सीए ने एक-दूसरे को फूल दिए और केक काटा। यहां जमकर युवाओं द्वारा मस्ती की गई। इस मौके पर सभी का उत्साहवर्धन भी किया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही अधिकतर युवाओं ने एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे की बधाई का मैसेज भेजा। किसी ने फूल भेजा तो किसी ने केक का फोटो। इसके अलावा अन्य मैसेज भी भेजे जाते रहे। वैलेंटाइन-डे पर हुई शादी पर शिक्षक दम्पत्ति ने स्वैच्छिक रक्तदान कर सभी से ब्लड डोनेशन करने की अपील की। इस मौके पर केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी। सद् भावना ब्लड बैंक के संचालक संजीव सारस्वत ने बताया कि सूर्यवीर सिंह यादव एवं राखी अपनी शादी की वर्षगांठ पर आए और रक्तदान किया। सभी स्टाफ ने शादी की साल गिरह पर दोनों को बधाई दी। फूलों की बिक्री हुई कम :वैलेंटाइन-डे पर यानि सोमवार को फूलों की बिक्री बढ़ने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फूल विक्रेताओं ने इस दिन को लेकर तैयारी कर रखी थी। फूल विक्रेता दिलीप का कहना था कि जितना माल खरीद कर लाए उतनी बिक्री भी नहीं हुई। रकम फंस गई और नुकसान हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]