
मथुरा के पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग एक यात्री की जलकर हुई मौत
आग से मची अफरा-तफरी
मथुरा/ थाना कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुराने बस स्टैंड पर यूपी रोडवेज की बस अलीगढ़ के लिए जाने को तैयार थी जिसमें लगभग 80 सवारियां बैठी हुई थी जिस में लगी भयंकर आग
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात स्कूटी सवार ने गाड़ी के अंदर जलन सील प्रदान भेज दिया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई जिसके कारण सवारियों में अफरा-तफरी मच गई एवं कुछ लोगों ने बसों की खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई एवं कई लोग पीछे बैठे आग से झुलस गए आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया और स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
जहां प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किसी स्कूटर सवार ने गाड़ी के अंदर कुछ जलन सील पदार्थों फैका जिसके कारण पूरी बस में आग लग गई अंदर फंसे 1 एक व्यक्ति की मौत हो गई , वहीं दूसरी घटना
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नए बस अड्डे पर राजस्थान भरतपुर के लोहागढ़ डिपो की बस आर जे 09 पि ए 4328 मथुरा से जयपुर जाने के लिए नए बस स्टैंड पर खड़ी थी इसमें कुछ सवारी भी बैठी थी अचानक ड्राइवर के पास इंजन की तरफ से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते यह धुआं लपटों में बदल गया इसे देख सवारियां उतरकर भागने लगी बस में लगी आग से हड़कंप मच गया लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ- भुझ से यह आग कुछ ही देर में बुझा दी गई अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद कोई बड़ा हादसा हो जाता बताया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वहीं दूसरी ओर पुराने बस अड्डे पर सोमवार शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यूपी रोडवेज की एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में लिया। उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि जिस बस में आग लगी है, वह अलीगढ़ डिपो की है। पुराने बस अड्डे से जाने के लिए खड़ी थी। तभी यह घटना हो गई। उस वक्त आसपास कई और बसें भी खड़ीं थी।