आरसीए की छात्राओं को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

 

 

मथुरा। आज आर सीए महाविद्यालय में स्वास्थ्य सकारात्मक जीवन एवं फिट इण्डिया पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवती प्रशिक्षण दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रुप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ स्वाति जी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजिका डॉ नीतू गोस्वामी द्वारा अतिथि का बैज ,पटुका एवं समृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।अपने वक्तव्य में उन्होने छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियाँ प्रदान कीं।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।स्वाति जी ने शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आर्थिक स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा सत्र लिया ।उन्होने बबेमहिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर परिचर्चा की एवं छात्राओं की समस्याओं और जिज्ञासाओं का निवारण किया।डॉ नीतू गोस्वामी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ मानसिकता आवश्यक है इसलिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और किसी भी समस्या से भयभीत न हों ।अवसाद हमारे जीवन में घुन की तरह होता है। जो शनैः शनै हमारे स्वस्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। कार्यक्रम में छात्राओं ने बहुत सारे प्रश्न भी किए और उनका समाधान भी प्राप्त किया ।कार्यक्रम का संचालन एन एस एस प्रभारी डॉ सीमा शर्मा ने किया ।इस सत्र में एन एस एस की छात्राओं द्वारा सहभागिता की गयी।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से सपना,एवं मोनिका उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम में संजना शर्मा, नेहा सारस्वत, योगा शर्मा, चेष्टा सोनी,प्रविता,एवं किशोरी का विशेष सहयोग रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]