
पुलवामा हमले की बरसी पर किया वीरांगनाओं का सम्मान
अर्द्धसैनिक बलों ने पुलवामा के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब एवं हिमांजलि फाउंडेशन ने कार्यक्रम किया आयोजित
मथुरा। मथुरा जिले के बाद गांव स्थित श्रीकृष्ण सरोवर बीएसएफ कैम्प पर सोमवार शामपुलवामा हमले की तृतीय बरसी पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा एवं 178वीं वाहिनी बीएसएफ ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीकृष्ण सरोवर पर पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में आयोजित “ एक शाम शहीदों के नाम “ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पुलवामा हमले के शहीदों के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जवानों व वक्ताओं ने देशभक्ति के तराने व अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने पुलवामा हमले की बरसी पर कहा कि पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को देश कभी नही भूलेगा। वहीं सीएसएफ के उप कमाण्डेंट बदन सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए, जिससे देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती रहे। एनसीसी के लेफ्टिनेंट सुरेंद्र कुमार धीमन ने संबोधन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने अपने ओजस्वी संबोधन में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नरेन्द्र गोस्वामी ने राष्ट्र के युवाओं को लिए संदेश दिया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।
बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह राठौर की पत्नी रजनी सिंह, सेना मेडल सम्मानित शहीद बबलू सिंह की पत्नी रविता देवी, पुलवामा प्लेन क्रैश में शहीद पंकज नौहवार के पिता नोवत सिंह एवं बिकरू कांड में शहीद जितेन्द्र पाल सिंह के परिवारजनों को उत्तरी ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर ब्रजधाम विद्या मंदिर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर सीआईएसएफ के निरीक्षक शैलेन्द्र विष्ट, महिला निरीक्षक मानक, निरीक्षक दिनेश चन्द्र पाण्डेय व बीएसएफ के इंस्पेक्टर एच.आर. राठौर सहित सीआईएसएफ एवं बीएसएफ के अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब एवं हिमांजलि फाउंडेशन ने किया। संचालन रितेश गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह तरकर ने किया। इस मौके पर हिमांजलि फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मथुरा पूजा सिसोदिया, ऋषि भारद्वाज, सौरभ जांगिड़, बालो भगत, बिहारी सिंह, ठाकुर चन्दन सिंह, रणधीर चौधरी, हिमान्शु गोला, छोटू पंडित, करण आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।