
गोवर्धन तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,
दुकानदारों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से की नोंकझोंक
मथुरा। गोवर्धन कस्बा में अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। जिससे वहां लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकानदारों ने अतिक्रमण का स्वयं हटाया है। गोवर्धन में नायब तहसीलदार विजय श्याम दुबे व नगर पंचायत ईओ आलोक की अगुवाई में अतिक्रमण के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी मशीनों को देखकर स्थानीय दुकानदारों व ढेल वालों में हडकंप मच गया। दुकानदारों ने आनन फानन में अपनी दुकानों के सामने लगे तख्ते पट्टे व कुर्सियों को हटाना शुरू कर दिया। डीग अड्डा से शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई मथुरा अड्डे तक पहुंची। इस दौरान जेसीबी मशीन ने कई अस्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किये तो कई दुकानों के आगे नाले पर बनी सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। कुछ दुकानों के तख्तों, पट्टों व ढकेलों को नगर पंचायत की ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ले गये। दुकानदारों ने कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाया तो कुछ लोगों की झड़प भी अधिकारियों से हो गई। इसके बाद अभियान सौंख रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज पहुंचा, जहां पर सरकारी भूमि पर बने झोपड़ी आदि कब्जों को हटाया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विजय श्याम दुबे, नगर पंचायत ईओ आलोक कुमार, निरीक्षक नानक चंद शर्मा आदि प्रमुख रूप से साथ रहे।