
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया महिला आश्रय सदनों का निरीक्षण
मथुरा। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश राजीव भारती के निर्देशानुसार शनिवार चैतन्य महिला स्थित रासविहारी व लीलाकुंज महिला आश्रय सदनों का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा की गयी। इस अवसर पर आश्रय सदनों की अधीक्षिकायें क्रमशः श्रीमती किरन दुबे व श्रीमती रंजना गुप्ता उपस्थित रहीं।
निरीक्षण दौरान अधीक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि शनिवार रासविहारी व लीलाकुंज महिला आश्रय सदनों में कुल 65 वृद्ध/ विधवा मातायें पंजीकृत हैं, जिनमें से 42 मातायें उपस्थित हैं तथा 23 मातायें अवकाश पर हैं। माताओं को महिला कल्याण निगम द्वारा 1,850/- रूपये प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। उ0प्र0 सरकार की ओर से 1000/-रूपये प्रतिमाह वृद्धा व विधवा पैंशन प्राप्त होती है। उक्त सदनों के निरीक्षण दौरान सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कोरोना से बचने हेतु माताओं व कर्मचारियों को बताया गया कि इस महामारी के दौर में माननीय उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सब का कर्तव्य है। माताओं व सदनों के कर्मचारियों के हित के लिए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा सभी का समय-समय पर हाथ धोते रहना अति आवश्यक है।